1. 21

    तुमहिं जानि कछु रहै न शेषा । तुमहिं पाए कछु रहै न क्लेशा ॥ २१॥

    After knowing you, there is nothing left to know, neither after getting you there is any kind of sorrow or pain in life.

    आपको जानने के बाद कुछ भी जानना शेष नहीं रहता, ना ही आपको पाने के बाद किसी तरह का दुख किसी तरह का क्लेश जीवन में रहता है ।

  2. 22

    जानत तुमहिं तुमहिं ह्वै जाई । पारस परसि कुधातु सुहाई ॥ २२॥

    After knowing you, it becomes your own form, just like iron becomes gold on coming in contact with Paras (Philosopher's Stone).

    आपको जानने के बाद वह आपका ही रुप हो जाता है जिस प्रकार पारस के संपर्क आने से लोहा भी सोना हो जाता है ।

  3. 23

    तुम्हरी शक्ति दपै सब ठाई । माता तुम सब ठौर समाई ॥२३॥

    Your power is illuminated everywhere, you are luminous, you are present everywhere.

    आपकी शक्ति हर और आलोकित है, प्रकाशमान हैं, आप सर्वत्र विद्यमान हैं ।

  4. 24

    ग्रह नक्षत्र ब्रह्माण्ड घनेरे । सब गतिवान तुम्हारे प्रेरे ॥ २४॥

    There are many planets and constellations in the universe, all of them are dynamic because of your inspiration, your grace, your reason.

    ब्रह्माण्ड में बहुत सारे ग्रह हैं, नक्षत्र हैं ये सब आपकी प्रेरणा, आपकी कृपा, आपके कारण ही गतिशील हैं ।

  5. 25

    सकल सृष्टि की प्राण विधाता । पालक पोषक नाशक त्राता ॥ २५॥

    You are the one who provides life to the whole universe, that is, you have provided life to the universe. You are the one who nurtures and destroys everything.

    आप समस्त सृष्टि में प्राणों का विधान करने वाली हैं, अर्थात सृष्टि को प्राण तत्व आपने ही प्रदान किया है । पालन पोषण से लेकर नष्ट करने वाली भी तुम्हीं हो ।