1. 16

    सृष्टि बीज जग जननि भवानी । कालरात्रि वरदा कल्याणी ॥ १६॥

    You are the seed mantra of the universe, you are Mother Bhavani who gives birth to the world, you are the one who brings welfare at the last moment, O Mother Gayatri.

    आप ही सृष्टि का बीज मंत्र हैं जगत को जन्म देने वाली मां भवानी भी आप ही हैं, अतिंम समय में कल्याण भी हे गायत्री मां आप ही करती हैं ।

  2. 17

    ब्रह्मा विष्णु रुद्र सुर जेते । तुम सों पावें सुरता तेते ॥ १७॥

    Lord Brahma, Vishnu and Shiva, along with all the other gods and goddesses, all derive their divinity from you.

    भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव के साथ-साथ जितने भी देवी देवता हैं, सभी अपना देवत्व आपसे ही प्राप्त करते हैं ।

  3. 18

    तुम भक्तन की भक्त तुम्हारे । जननिहिं पुत्र प्राण ते प्यारे ॥ १८॥

    You are always with those devotees who worship you. Just as a mother loves her children more than her life, in the same way your devotees are dearer to you than your life.

    जो भक्त आपकी भक्ति करते हैं, आप हमेशा उनके साथ रहती हैं । जिस प्रकार मां को अपनी संतान प्राणों से प्यारी होती है, उसी प्रकार आपको भी अपने भक्त प्राणों से प्यारे हैं ।

  4. 19

    महिमा अपरंपार तुम्हारी । जय जय जय त्रिपदा भयहारी ॥ १९॥

    Your glory is immeasurable. O Mother Gayatri who removes the fear of the threefold (Bhu:, Bhuvah:, Swa:), victory to you, victory to you.

    आपकी महिमा तो अपरंपार है । हे त्रिपदा (भु:, भुव:, स्व:) भय का हरण करने वाली गायत्री मां आपकी जय हो, जय हो, जय हो ।

  5. 20

    पूरित सकल ज्ञान विज्ञाना । तुम सम अधिक न जग में आना ॥ २०॥

    You have awakened the world with knowledge and science, that is, you have threaded all the scientific and spiritual knowledge of the world. No one in the entire universe is superior to you.

    आप ने संसार में ज्ञान व विज्ञान की अलख जगाई अर्थात संसार के सारे ज्ञान विज्ञान एवं आध्यात्मिक ज्ञान आपने ही पिरोए हैं । पूरे ब्रह्मांड में कोई भी आपसे श्रेष्ठ नहीं है ।