1. 6

    त्वत्पादपङ्कजादैन्यं नमस्ते शरणप्रिये । विनाशय रणे शत्रून् जयं देहि नमोऽस्तु ते॥ ६ ॥

    O surrendered one! By the grace of your lotus feet, please destroy poverty (sorrow). Destroy the enemies in the battlefield and give me victory. I salute you, I salute you again.

    शरणागतप्रिये ! आप अपने चरणकमल के अनुग्रह से दीनता(दुःख) का नाश कीजिये I युद्धक्षेत्र में शत्रुओं का विनाश कीजिये और मुझे विजय प्रदान कीजिये , आपको नमस्कार है, पुनः नमस्कार हैI

  2. 7

    अचिन्त्यविक्रमेऽचिन्त्यरूपसौन्दर्यशालिनि | अचिन्त्यचरितेऽचिन्त्ये जयं देहि नमोऽस्तु ते ॥ ७ ॥

    Your prowess, form, beauty and character are infinite and hence cannot be completely contemplated upon. You yourself are inconceivable. Grant me victory, I salute you.

    आपका पराक्रम, रूप, सौन्दर्य, तथा चरित्र अपरिमित होने के कारण सम्पूर्ण रूप से चिन्तन का विषय बन नहीं सकता I आप स्वयं भी अचिन्त्य हैं | मुझे विजय प्रदान कीजिये, आपको नमस्कार है I

  3. 8

    ये त्वां स्मरन्ति दुर्गेषु देवीं दुर्गविनाशिनीम्। नावसीदन्ति दुर्गेषु जयं देहि नमोऽस्तु ते ॥ ८ ॥

    Those who remember you, the destroyer of misfortunes, do not feel sad in difficult situations. Please grant me victory, I salute you.

    जो लोग विपत्तियों में दुर्गति का नाश करने वाली आप भगवती का स्मरण करते हैं, वे विषम परिस्थितियों में दु:खी नहीं होते I आप मुझे विजय प्रदान कीजिये , आपको नमस्कार है I

  4. 9

    महिषासृक् प्रिये संख्ये महिषासुरमर्दिनि । शरण्ये गिरिकन्ये मे जयं देहि नमोऽस्तु ते ॥ ९ ॥

    O daughter of Himalayas, who killed demon Mahishasur in the war and who is interested in drinking the blood of demon Mahishasur, please grant me victory, I salute you.

    युद्ध में महिषासुर का मर्दन करने वाली तथा उस महिषासुर के रक्तपान में अभिरुचि रखने वाली, शरण ग्रहण करने योग्य हिमालयसुता ! आप मुझे विजय प्रदान कीजिये , आपको नमस्कार है I

  5. 10

    प्रसन्नवदने चण्डि चण्डासुरविमर्दिनि । संग्रामे विजयं देहि शत्रूञ्जहि नमोऽस्तु ते ॥ १०॥

    O happy-faced Chandika, the destroyer of Chandasura! Please kill the enemies in the war and grant me a boon, I salute you.

    चण्डासुर का नाश करने वाली प्रसन्नमुखी चण्डिके ! युद्ध में शत्रुओं का संहार कीजिये और मुझे वर प्रदान कीजिये, आपको नमस्कार है I