- 6
पुष्पदीपोपहारैश्च पूजयित्वा बृहस्पतिम्। ब्राह्मणान् भोजयित्वा च पीडा शान्ति:भवेद्गुरोः॥ ६ ॥
Dev Guru Brihaspati Ji should be worshipped with flowers, lamps, gifts and after that food should be offered to Brahmins, this brings peace from pain by the grace of Guru.
देव गुरु बृहस्पति जी की पूजा पुष्प, दीप, उपहार से करनी चाहिए और उसके बाद ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए, इससे गुरु की कृपा से पीड़ा शांति प्राप्त होती है।