- 5
यस्यां पूर्वे पूर्वजना विचक्रिरे यस्यां देवा असुरानभ्यवर्तयन् । गवामश्वानां वयसश्च विष्ठा भगं वर्चः पृथिवी नो दधातु ॥ ५॥
Salutations to mother earth! in her our forefathers lived and performed (their activities) in earlier times; in her the devas (the good forces) overturned the asuras (the evil forces) (since earlier times), in her lived the cows, horses, birds (and other animals in earlier times); may she, the mother earth, bestow on us prosperity and splendour. ।। 5 ।।
धरती माता को नमन! उसमें हमारे पूर्वज पहले के समय में रहते थे और (उनके कार्य) करते थे; उसमें देवताओं (अच्छे बलों) ने असुरों (बुरी ताकतों) को उलट दिया (पहले के समय से), उसमें गाय, घोड़े, पक्षी (और पहले के समय में अन्य जानवर) रहते थे; वह, धरती माँ, हमें समृद्धि और वैभव प्रदान करे। ॥ ५॥