1. 15

    त्वज्जातास्त्वयि चरन्ति मर्यास्त्वं बिभर्षि द्विपदस्त्वं चतुष्पदः । तवेमे पृथिवि पञ्च मानवा येभ्यो ज्योतिरमृतं मर्त्यभ्य उद्यन्त्सूर्यो रश्मिभिरातनोति ॥ १५॥

    Salutations to mother earth! (first those) produced by you, (second) those moving about in you, (third) those two-footed and (fourth) those four-footed ones; (all of) whom you bear in the land of mortality, fifth is the manava, from whom the light of immortality emanates (even) from the land of mortality, which O mother earth, you diffuse with the rays of the rising sun (i.e. the essence of immortality pervades in you). ।। 15 ।।

    धरती माता को नमन! (पहला वे) जो आपके द्वारा निर्मित, (दूसरा) वे जो आप में घूम रहे हैं, (तीसरे) वे दो-पैर वाले और (चौथे) वे चार-पैर वाले; (सब) जिसे तुम नश्वर भूमि में धारण करते हो, पाँचवाँ मानव है, जिससे अमरता का प्रकाश (सम) मृत्युलोक से निकलता है, जिसे हे धरती माता, तुम उगते हुए सूर्य की किरणों से (अर्थात्) फैलाते हो। अमरता का सार आप में व्याप्त है)। ॥ १५॥